NFT Kya Hai In Hindi, समय के साथ धीरे-धीरे इंटरनेट में बहुत सी चीजें बदलती रहती है, हमें नई टेक्नॉलजी और बदलाव देखने को मिलते है।
पिछले कुछ सालों में इसमें एक नया नाम जुड़ा है NFT का… जो अपनी एक अलग ही पहचान को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है, लोग इसके बारे में जानना चाह रहे है कि आखिर यह क्या चीज है।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर, आज हम बात करने जा रहे है NFT के बारे में… NFT क्या है? (NFT Kya Hai In Hindi) ये किस काम आता है, जानेंगे इन सारी चीजों के बारे में उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख पसंद आएगा।
NFT Kya Hai In Hindi –
यदि एक आम भाषा में कहा जाए तो एनएफटी (NFT) एक इमेज, GIF, विडिओ या किसी डॉक्यूमेंट के रूप में होता है लेकिन इसमें यह अंतर है कि कोई भी साधारण सी तस्वीर या आर्ट को हम देख सकते है उसे छू सकते है।
लेकिन NFT किसी भी आर्ट का एक डिजिटल माध्यम है, जिसे हम छू नही सकते लेकिन देख सकते है।
और इसे वेरीफाई करने के लिए जिस टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जाता है उसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कहते है, आगे हम विस्तार से इस ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी के बारे में बात करेंगे।
किसी अर्थव्यवस्था में फंजिबल एसेट उसे कहते हैं जिसका हाथों से लेन-देन हो सके, जैसे आपके पास 100-200 रुपये के नोट होते हैं जिनका आप लेन-देन कर पाते है।
आपके पास मौजूद किताबें, फोन या कोई भी ऐसी चीज जिसका हाथों से लेन-देन किया जा सकता हो
NFT का तरीका इसके ठीक उल्टा है, मान लेते है कि आपके पास कोई किताब है, यह संभव है कि उसकी और भी कॉपी बिक रही हो (या आपके दोस्त के पास हो) आप चाहें तो तो जो किताब आपके पास है उसे पढ़ सकते है या जो मार्केट मे या आपके दोस्त के पास है उसे पढ़ सकते है, उस किताब की जितनी कॉपियाँ चाहें हम बना सकते है।
लेकिन क्या हो कि आप पूरी किताब पढ़ने के बाद उसपर मार्कर और हाईलाइटर से निशान लगा दें और किस पेज मे क्या है, पढ़ने के लिए जरूरी पन्नों को मोड दें तो, अब आपकी किताब बाकि के किताबों जैसी नहीं रही।
क्योंकि उसमें आपने जो निशान लगाया है, वो एकमात्र ऐसी किताब है, अब वो पूरी तरह से युनीक बन चुकी है क्योंकि किसी और के पास ऐसी बुक नहीं होगी, वो किताब बाकी सभी किताबों से अलग हो गई है।
जब हम किसी महंगी पेंटिंग को देखते है, अक्सर लोगों को लगता है कि यह साधारण सी ही तो पेंटिंग है, इसमें कौन सी बड़ी बात है??? अक्सर लोगों की बात सही भी होती है।
लेकिन उस साधारण सी दिखने वाली पेंटिंग की कीमत पहले के समय में उसे बनाने वाले पेंटर से तय होती थी।
जितना बड़ा पेंटर उतनी महंगी पेंटिंग, भले ही वह कैनवस पर कुछ भी उल्टी-सीधी चीजें बना दें, लोगों की नजर में तो वह कीमती पेंटिंग हो जाती है, केवल पेंटर की पॉपुलैरिटी की वजह से।

और जब कोई पेंटर किसी पेंटिंग को बनाता है तो उसका नाम ही उसे यूनिक बनाता है कि भाई इसे इसने ही बनाया है, भले ही उस डिज़ाइन को और लोग भी क्यों न बना दें लेकिन असली पेंटिंग के साथ जो ऑथेंटिसिटी बनी है वह पेंटर के नाम और उसके सिग्नेचर के कारण है जो कि उसको सबसे अलग बनाता है।
डिजिटल वर्ल्ड में किसी पेंटिंग को NFT बनाने के बाद एक यूनिक आइडेंटिटी मिल जाती है, जिसे कोई भी कॉपी नही कर सकता है किसी NFT का असली मालिक कौन है इसे आसानी से पता लगाया जा सकता है।
और इसी यूनिकनेस को बनाने के लिए जिस टेक्नॉलजी का सहारा लिया जाता है उसे ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी कहा जाता है।
कोई भी चीज जो डिजिटल रूप में बदली या बनाई जा सकती है उसका NFT बनाया जा सकता है, जैसे – फोटो, वीडियो, GIF, Pdf इत्यादि।
तो अब आपको NFT Kya Hai इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी, अब आगे हम इससे जुड़ी अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे।
NFT Full Form –
NFT का फुल फॉर्म “Non-Fungible Token” होता है, लेकिन इस पूरे वाक्य में Non-Fungible को आसानी से समझने के लिए हम “Fungible” की जगह “Replacable” को रख दें तो इसे समझना आसान हो जाता है।
रिप्लेस करने के बाद नया वर्ड बनता है “Non Replacable Token” तो हम इसमें आसानी से समझ सकते है कि ऐसा टोकन जिसे रिप्लेस न किया जा सकते मतलब उसकी जगह कोई दूसरी चीज नही हो सकती है।
अगर देखें तो किसी डिजिटल एसेट को Non-Fungible का टोकन मिला है तो इसका मतलब है कि वह चीज दुनिया में एकमात्र ऐसी चीज है।
ऑनलाइन भले ही उसकी कई सारी कॉपियां देखने को मिले लेकिन जब उसके ओरिजनल वर्जन की बात आती है तो वह सिर्फ एक ही हो सकता है और इसे आसानी से वेरीफाई किया जा सकता है, उस एसेट से जुड़ी जानकारीयों के द्वारा।
NFT और ब्लॉकचेन –
ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी को समझने से पहले हम साधारण सी चीज को समझने की कोशिश करते है, तो जब भी हमें किसी को पैसे भेजना होता है तो सामने वाले व्यक्ति का एकाउंट नंबर डालने के बाद हमें जो राशि भेजनी होती है, उसे भरने के बाद सेंड कर देते है।
हम देखते है कि सबकुछ सही होने पर कुछ सेकंड के भीतर ही पैसे रिसीवर के खाते में चले जाते है।
अब इस प्रक्रिया में हम जो भी पैसे भेजते है वह किसी न किसी एक सेंट्रल ऑथोरिटी से वेरीफाई होता है और वह है बैंक, तो जब भी किसी को पैसे भेजते है सबसे पहले यूजर की रिक्वेस्ट बैंक के सर्वर पर जाती है।
फिर इसके बाद सर्वर में मौजूद सॉफ्टवेयर ये देखता है कि आपके खाते में उतने पैसे मौजूद है कि नही जितना आप भेजना चाहते है, यदि उतने पैसे मौजूद होते है तो पेमेंट सक्सेसफुल जो जाता है, और आपके अकाउंट से पैसे कट कर रिसीवर के खाते में चले जाते है, जो कि कुछ इस तरह से होती है-
User (Sender) ➡️ Bank ➡️ Receiver
हम इसमें देखते है कि जब भी कोई भी पैसा ट्रांसफर करते है, तो हर ट्रांजेक्शन के लिए बैंक चेक करता है, तभी उसके बाद आगे पैसे भेजे जाते है और बैंक इसमें केंद्रीय भूमिका निभाता है, इस कारण इसे सेंट्रलाइज्ड सर्वर सिस्टम कहते है।
लेकिन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के काम करने का तिरक थोड़ा इससे अलग है क्योंकि इसमें यूजर का कोई भी डेटा वेरीफाई करना हो तो वह किसी एक सेंट्रल सर्वर पर नही होता है, बल्कि वह डाटा हजारों लाखों सर्वर पर मौजूद होता है।

जब भी हम कोई भी ट्रांजेक्शन करते है या NFT (NFT Kya Hai) को किसी को बेचते या खरीदते है, तो हमारे उस डेटा को हजारों लाखों कंप्यूटर्स पर मौजूद डेटा से मिलाया जाता है और जब इसको सभी अप्रूवल देते है तो पेमेंट हो जाती है।
ब्लॉकचेन में किसी बैंक की तरह कोई भी एक सर्वर नही होता जो कि सभी ट्रांजेक्शन को मोनिटर करे, इसमें कोई भी डेटा हो वह एक कंप्यूटर पर न होकर लाखों कम्प्यूटर पर मौजूद होता है।
तो जब भी हमें कोई चीज किसी को ट्रांसफर करनी हो तो उन सभी लाखों कम्प्यूटर पर ये डेटा वेरीफाई होने के बाद अपडेट होता है, कि ये डिजिटल एसेट इस व्यक्ति से होकर इस व्यक्ति के एकाउंट में जा रहा है।
अब अगर आप उस डेटा को मिटाना भी चाहें तो यह असंभव है क्योंकि कोई व्यक्ति कुछ ही कंप्युटर से किसी डेटा को डिलीट कर सकते है, लेकिन करोड़ों कंप्युटर से नहीं।
पहले किसी भी चीज पर उस फील्ड में टॉप पर रहने वाली कम्पनी का राज चलता था, लेकिन इस ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने इंटरनेट पर नए रास्ते खोल दिये है, आने वाले समय में हमें इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग आमतौर बहुत सी इंडस्ट्री में देखने को मिलेगा।
NFT महंगा क्यों है?
कई सारी NFTs के बारे में न्यूज देखने को मिली है जो मिलियन डॉलर में बिकी है, तो ऐसा क्या है जो इसको इतना महंगा बनाती है? तो दरअसल इसका सबका अच्छा उत्तर है हमारे शौक…
लोग कहते है कि शौक बड़ी चीज होती है, इसके इतना महंगा होने के पीछे भी वही कारण है, अब ऐसा नहीं है कि सभी NFT इतने महंगे ही बिकते है, हजारो-लाखों NFT रोजाना बनते और बिकते है लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते है जो इतनी कीमत पर बिकते है और अखबारों की सुर्खियां बनते है। NFT Kya Hai Hindi Me
ऐसा नहीं है कि ये हमेशा महंगा ही मिलता है हर कोई भी इसे 50$ या उससे कम में भी खरीद सकता है।
जिस तरह से पहले लोग किसी पेंटिंग, किसी फेमस खिलाड़ी की जर्सी, जूते, क्रिकेट की बात करें तो बैट, बॉल, स्टंप्स आदि को लोग खरीदने के लिए कितने भी पैसे देने के लिए तैयार हो जाते है।
कई बार शौक इमोशन से जुड़ा होता है, जिसके कारण कुछ लोग कितने भी पैसे देने के लिए तैयार हो जाते है और ऐसे लोग वही है जो इन कीमती NFTs (NFT Kya Hai) को खरीद सकते है।
क्योंकि उसके पीछे कुछ यादें या इमोशन जुड़ी होती है ठीक उसी तरह NFT के लिए भी ऐसे लोग चीजें खरीदते है और उसके लिए करोड़ों-अरबों देने के लिए तैयार हो जाते है, NFT नये जमाने का लोगों का यूनिक चीजें रखने का शौक है।
NFT के महंगा होने के कारण –
Demand and Supply –
जब कोई चीज हमारे पास अधिक मात्रा में होती है और उसे कोई नहीं पूछ रहा होता है तो उसकी कीमत कम होती है और जब किसी चीज की सप्लाइ कम हो या वह कम मात्रा में उपलब्ध हो और उसकी जरूरत अधिक लोगों को हो तो उसकी कीमत ज्यादा होती है, इसे “डिमांड और सप्लाइ” नियम कहते है।
हमारे आसपास किसी भी चीज को देख सकते है है जहां उनकी कीमत इसी डिमांड और सप्लाइ के ऊपर चलती है, तो सब्जी का महंगा या सस्ता होना डिमांड और सप्लाई पर नई निर्भर करता है।
मार्केट में सब्जी खरीदने जाते है तो यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जब सीजन होता है तब हमें कोई भी सब्जी काफी कम दाम में मिल जाती है और जब ऑफ सीजन होना है तब हमे वह सब्जी की कीमत ज्यादा देखने को मिलती है।
दुनिया में हर चीज की किमत काफी हद तक इसी डिमांड और सप्लाइ नियम के द्वारा ही तय होती है कि वह चीज महंगी बिकेगी या सस्ती।
NFT के साथ भी कुछ ऐसा ही सिस्टम होता है, यहाँ पर कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट पूरी दुनिया में केवल एक ही होता है, तो इसलिए स्वाभाविक रूप से ज्यादा होती है, लेकिन इसकी कीमत के पीछे केवल यही कारण नहीं है, निचे ये दोनों कारण भी है जो इसकी कीमत को बढ़ाने के लिए काम करते है।
Famus Personalty –
अभी तक आपने देखा होगा पहले किसी क्रिकेटर या फिल्म स्टार किसी चीज की नीलामी करते है तो उसके साथ उस फेमस पर्सनैलिटी का टैग लगा होता है कि इस स्टार ने ये सामान यूज किया है या इस क्रिकेटर ने यह स्पोर्ट्स आइटम किसी मैच में यूज किया है।
तो उन सभी चीजों के पीछे उसका कारण है फेमस होना… यही कारण है कि अधिकतर NFTs ऐसे ही व्यक्ति ने महंगे दामों में बेचे है, जो पॉपुलर है।
Emotion –
किसी चीज के साथ जब हमारा इमोशन जुड़ा होता है तो हम उसे किसी भी कीमत पर खरीदना चाहते है, तब वहाँ पर पैसे की कोई कीमत नहीं रह जाती है।
और NFTs के साथ भी कुछ ऐसा ही है, जितने भी फेमस लोग है उनका अपने फैन के साथ कोई न कोई ईमोशन जुड़ाव जरूर होता है इसीलिए जब कोई प्रसिद्ध व्यक्ति अपनी किसी चीज को बेचता है तो वह महंगे दामों में बिकती है।
खरीदने वाले के भले ही वह चीज कोई काम न आये, लेकिन लोग इसे खरीदते है क्योंकि वह उनके इमोशन से जुड़ा होता है जिसके बारे में हमने पहले भी बात की है।
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है | Click Here |
पेटीएम पोस्टपेड क्या है | Click Here |
सिबील स्कोर क्या होता है | Click Here |
फ्रीचार्ज पे लेटर क्या है | Click Here |
बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड | Click Here |
महंगे बिकने वाले NFT –
Jack Dosry Tweet –
प्रसिद्ध सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के Ex CEO (पूर्व Cheaf Administrative Officer) ने कुछ समय पहले अपने पहले ट्वीट को 20 करोड़ रुपये में सेल किया और अपने पहले ट्वीट की ऑनरशिप खरीदने वाले व्यक्ति को दे दी।

यूएसए की कंपनी Cent के जरिए Valuables नाम के एक प्लेटफॉर्म पर बिके इस ट्वीट के लिए उन्हें लगभग 20 करोड़ रुपये मिले, जैक ने यह ट्वीट 21 मार्च, 2006 को किया था, जो इस साल 22 मार्च को NFT के तौर पर बिक गया।
नीचे इस इमेज में आप उस ट्वीट को देख सकते है, इसे देखकर तो यही लगता है कि ये किस ट्वीट आखिर काम आ सकता है???
Pakistani Fan Viral NFT –
पाकिस्तान के इस व्यक्ति को तो आपने किसी न किसी मीम (meme) मे देखा ही होगा, जो कि किसी मैच में TV पर दिखने के बाद अपने इस फेस की वजह काफी तेजी से वायरल हुई।

इनके ऊपर लाखों मीम बने है जो कि बहुत पॉपुलर है, इन्होंने भी अपने इसी इमेज का NFT बनाया है, जिसे अब ये बेच रहे है और इससे अच्छे खासे पैसे कमा भी सकते है, अगर किस्मत ने साथ दिया तो।
Famed Pakistani meme –
पिछले वर्ष, साल 2015 का एक मीम फिर से वायरल हो रहा था, ‘Friendship ended with MUDASIR’ नाम के इस मीम में एक पाकिस्तानी शख्स “मुहम्मद आसिफ रज़ा राना” ने अपने दोस्त के साथ दोस्ती खत्म होने को लेकर एक इमेज बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

क्या आप जानते है कि इस मीम को बनाने वाले मुहम्मद आसिफ रज़ा राना और उनके दोस्त मुदस्सिर पर बने इस मीम से उन्हें खूब फायदा हुआ और वो सुर्खियों में भी रहे, यह NFT के रूप में 38 लाख रुपये में बिका, आप इस इमेज को देखेंगे तो कहेंगे कि क्या है इसमें, लेकिन भाई यह 38 लाख रुपये में बिका है।
Beeple’s Digital Painting –
Mike Winkelmann जिन्हें डिजिटल आर्टिस्ट के नाम से जाना जाता है, इसके पहले तक उनकी कोई भी पेंटिंग $100 यानि 7000-8000 से महंगी नहीं बिकी लेकिन उनकी एक पेंटिंग जिसे उन्होंने NFT के रूप में बनाकर 512 करोड़ रुपये में बेचा।

यदि ध्यान से देखें तो पता चलता है कि यह इमेज कई सारी इमेजेस का एक कोलाज है, जिसे बस एक के ऊपर एक करके चिपका दिया गया है।
जब विंकेलमैन ने एनएफटी की अपनी पहली श्रृंखला बेची, तो उसमें प्रत्येक जोड़ी के लिए कीमत $66,666.66 लगाई जा रही थी, दिसंबर में, उन्होंने कुल $3.5 मिलियन में ऐसेट की एक श्रृंखला बेची। और पिछले महीने, मूल रूप से $66,666.66 में बिकने वाले NFT में से एक को $6.6 मिलियन में रिसेल किया, जो कि बहुत बाद अमाउन्ट होता है।
Gray Rock NFT –
महंगे NFT की लिस्ट में एक ग्रे रंग (Gray Color Rock)के पत्थर की एक पेंटिंग NFT के तौर पर लगभग 75 लाख में बिकी है, यह एक डिजिटल पेंटिंग हैं, जिसमें एक बड़ा सा ग्रे रंग का पत्थर है, बस इस इमेज को NFT बना दिया गया जिसके बाद यह इतना महंगा सेल किया गया।

ये तो कुछ गिनती के NFT है जिनके बारे में जानकारी आपको मिल गई होगी, इसके अलावा ऐसे बहुत बड़ी संख्या में NFTs है जो थोड़ी कम कीमत पर भी सेल होते है और अधिकतर को कोई खरीदने वाला भी नहीं मिलता है।
आमतौर पर हमें उन्हीं NFT के सेल होने की खबरें देखने को मिलती है जो उम्मीद से काफी ज्यादा कीमत पर बिकते है।
जब बात शौक की आती है तो उसके लिए इंसान कुछ भी कर सकता है और यही बात NFTs के लिए भी लागू होती है।
यदि आपको भी इसका शौक है या NFT बनाना चाहते है तो बड़ी ही आसानी से बना सकते है और इससे जुड़ी ढेरों जानकारीयां इंटरनेट पर उपलब्ध है।
Summary –
तो दोस्तों, NFT Kya Hota Hai In Hindi इसके बारे में हमारा यह लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में, यदि आपके पास इससे संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, Thank You 🙂